Kanpur Dehat Ration Card List 2024 | कानपुर देहात राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे चेक करें?

Whatsapp Channel

Kanpur Dehat Ration Card List 2024 – जैसे की हम सब जानते है की उत्तर प्रदेश एक बहुत बड़ा राज्य है जिसके अंतर्गत बहुत जिले आते है ऐसी एक जिला कानपूर है जिसमे उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कानपूर राशन कार्ड लिस्ट को भी ऑनलाइन जारी कर दिया गया है अब कानपूर देहात के सभी नागरिक अपने घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से Kanpur Ration Card List 2024 को चेक कर सकेंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाए स्टेप बताने जा रहे है की आप अपना नाम UP Kanpur Dehat Ration Card List 2024 में कैसे चेक कर सकते हो इसलिए आपसे अनुरोध है की आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक आवश्यक पढ़े।

Ration Card List Kanpur कानपूर राशन कार्ड लिस्ट

उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई, राशन कार्ड डाउनलोड, राशन कार्ड स्टेटस, राशन कार्ड फॉर्म, राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की सुविधा शुरु कर दी गई है जिससे अब राज्य का कोई भी नागरिक अपने घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकता है।

यह भी पढ़े :- Ayushman Card List Village Wise

उत्तर प्रदेश के निवासी अब अपना राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है एवं उत्तर प्रदेश राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी Fcs.up.gov.in वेब पोर्टल प्राप्त कर सकते है। उत्तर प्रदेश सरकार और खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा संचालित किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से हम Ration Card list Kanpur चेक करना जानेंगे |

UP Ration Card Fcs.up.gov.in Portal Overview

आर्टिकल का नामकानपूर राशन कार्ड लिस्ट
पोर्टल का नामFCS UP
आरम्भ की गयीउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
उधेश्यराशन रियायती दरों पर प्रदान करना
विभागखाद्य एवं रसद विभाग
लाभार्थीराज्य के नागरिक
अधिकारिक वेबसाइटFcs.up.gov.in

Kanpur Ration Card List 2024: कानपुर देहात राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे चेक करें?

  • आवेदक को सबसे पहले Kanpur Dehat Ration Card List देखने के लिए त्तर प्रदेश राज्य सरकार की खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने अब वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • आपको अब इस होम पेज पर यूपी राशन कार्ड जिले की लिस्ट मिलेगी
  • यहाँ पर आपको अब अपना जिला कानपूर का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने अब कानपूर जिला एवं टाउन की लिस्ट खुल कर आ जाएगी।
  • आप अगर टाउन में रहते है तो अपना टाउन का चयन करे यदि आप गांव में रहते हो तो अपने ब्लॉक का चयन करे।
  • आप जैसे ही अपने टाउन का चयन करेंगे आपके सामने आपके टाउन की लिस्ट खुल कर आ जाएगी।
  • आपको अब यहाँ पर अपने राशन कार्ड का प्रकार चुनना होगा।
  • राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करने के बाद ही आपके सामने कानपूर देहात की राशन कार्ड सूचि आपके सामने निकल कर आ जाएगी।
  • इस सूचि में आप अपने राशन कार्ड की संख्या पर क्लिक करेंगे।
  • राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करते ही आपका राशन कार्ड का पूरा विवरण निकाल कर आ जाएगा। जिसमें आपका नाम और आपके परिवार के जितने सदस्य हैं उनके नाम शामिल होंगे।

कानपूर देहात टाउन और ब्लॉक का नाम देखें

टाउन का नामब्लॉक का नाम
Akbarpur (NP)Akbarpur
Amraudha (NP)Amrodha
Derapur (NP)Derapur
Jhinjhak (NP)Jhinjhak
Pukhrayan (NPP)Malasa
Rasulabad (NP)Miaitha
Rura (NP)Rajpur
Shivli (NP)Rasulabad
Sikandra (NP)Sandalpur
Sarvankheda

Leave a Comment